प्रश्नोत्तरी : अगस्त 2014

प्र.1:- सिन्धु घाटी सभ्यता के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए―
1:- यह प्रमुखतः लौकिक सभ्यता थी तथा उसमें धार्मिक तत्व, यद्यपि उपस्थित था, वर्चस्वशाली नहीं था।
2:- उस काल में भारत में कपास से वस्त्र बनाए जाते थे।
उपर्युक्त में से कौनसा/कौनसे कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

प्र.2:- भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के काल के संदर्भ में नेहरु रिपोर्ट में निम्नलिखित में से किसकी/किस-किस की अनुशंसा की गई थी?
1:- भारत के लिए पूर्ण स्वतंत्रता।
2:- अल्पसंख्यकों हेतु आरक्षित स्थानों के लिए संयुक्त निर्वाचन- क्षेत्र। 3:- संविधान में भारतीयों के लिए मौलिक अधिकारों का प्रावधान।
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए―
(A) केवल 1
(B) केवल 2 और 3 
(C) केवल1 और 3
(D)1, 2 और 3

प्र.3:- आर्थिक विकास सामान्यतया युग्मित होता है―
(A) अवस्फीति के साथ
(B) स्फीति के साथ
(C) स्टैगफ्लेशन के साथ
(D) अतिस्फीति के साथ

प्र.4:- भारतीय रिजर्व बैंक की बैंक दर कम करने के फलस्वरूप―
(A) बाजार की तरलता बढ़ जाती है
(B) बाजार की तरलता घट जाती है
(C) बाजार की तरलता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
(D) वाणिज्यिक बैंक अधिक जमा पूँजी संगृहीत कर लेते हैै

 

प्र.5:- आर्थिक क्रियाकलापों के संदर्भ में XIX राष्ट्रमंडल खेलों को देखने के लिए विदेशी नागरिकों का भारत में आगमन―
(A) निर्यात था
(B) आयात था
(C) उत्पादन था
(D) उपभोग था

प्र.6:- जीव-विविधता निम्नलिखित माध्यम/माध्यमों द्वारा मानव अस्तित्व का आधार बनी हुई है:-
1:- मृदा निर्माण
2:-मृदा अपरदन की रोकथाम
3:- अपशिष्ट का पुनः चक्रण
4:- सस्य परागण
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए―
(A) केवल 1, 2 और 3
(B) केवल 2, 3 और 4
(C) केवल 1 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4

प्र.7:- कार्ल मार्क्स ने वर्ग संघर्ष की प्रक्रिया को निम्नलिखित में से किस सिद्धांत की मदद से समझाया है? 
(A) आनुभविक उदारवाद
(B) अस्तित्ववाद
(C) डार्विन का विकासवाद
(D) द्वन्द्वात्मक भौतिकवाद

प्र.8:- जब किसी वृक्ष की छाल, वृक्ष के आधार के पास से गोलाकार चारों तरफ से हटा दी जाती है, तो यह वृक्ष धीरे-धीरे सूख कर मर जाता है, क्योंकि―
(A) मृदा से जल वायव अंगों से नहीं पहुँच पाता
(B) जड़ें ऊर्जा से वंचित रह जाती हैं
(C) वृक्ष मृदा- जीवाणुओं से संक्रमित हो जाता है
(D) जड़ों को श्वसन हेतु ऑक्सीजन नहीं प्राप्त हो पाती

प्र.9:- किसी व्यक्ति का पूरा प्रतिबिम्ब देखने के लिए एक समतल दर्पण की न्यूनतम ऊँचाई होती है―
(A) व्यक्ति की ऊँचाई के बराबर
(B) व्यक्ति की ऊँचाई की आधी
(C) व्यक्ति की ऊँचाई की एक-चौथाई
(D) व्यक्ति की ऊँचाई की दोगुनी

प्र.10:- निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित है?
(A) सिल्वर आयोडाइड : हॉर्न सिल्वर 
(B) सिल्वर क्लोराइड : कृत्रिम वर्षा
(C) जिंक फास्फाइड : चूहे के विष
(D) जिंक सल्फाइड : फिलास्फर- वूल

प्र.11:- निम्नलिखित में से कौनसा स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है?
(A) आम
(B) पपीता
(C) आँवला
(D) बेर

प्र.12:- निम्नलिखित में से कौनसा मानव गुर्दे का सामान्य कार्य नहीं है?
(A) रक्त में जल की मात्रा का नियंत्रण
(B) रक्त में शर्करा की मात्रा का नियंत्रण
(C) यूरिया को छानकर बाहर करना
(D) कई हार्मोनों का स्रवण करना

प्र.13:- राजस्थान में मेवानगर प्रसिद्ध है―
(A) पाशर्वनाथ जैन मंदिर के लिए
(B) सूखे मेवों के निर्यात के लिए
(C) जीरे के उत्पादन के लिए
(D) कठपुतली मदों के निर्यात के लिए 

(B) रोजर
(C) फ्लोरिडा
(D) जॉन कैनेडी

प्र.18:- एक घड़ी 3 बजकर 30 मिनट दिखला रही है। मिनट और घंटे की सुइयों के मध्य कितने अंश का कोण है?
(A) 45°
(B) 60°
(C) 75°
(D) 90°

प्र.19:- निम्नांकित में BREAD : DBARE के समान सम्बन्ध किसमें है?
(A) SWORN : NSOWR
(B) LOWER : RLEWO
(C) GLAZE : EGZAL
(D) इनमें से कोई नहीं

प्र.20:-अनुसूचित जनजाति का दर्जा―
(A) हिन्दुओं तक सीमित है
(B) धर्मनिष्ठा से तटस्थ है
(C) हिन्दुओं एवं ईसाईयों तक सीमित है
(D) हिन्दुओं एवं मुस्लिमों तक सीमित है 

जुलाई माह के “प्रश्नोत्तरी” के प्रश्नों का सही जवाब व जवाब देने वाले का परिचय―

प्रश्नोत्तरी के प्रश्नों का सही जवाब देने वाले का परिचय
विरेश कुमार बी.एससी,
IGNOU,नई दिल्ली
ID―vireshkumar7867@ gmail.com मो.न.― 07827006983
1:- (D) इसमें सामान्य श्रमिक वर्ग को आकर्षित नहीं किया था
2:- (A) सार्वभौमिक विधान से हुआ है
3:- (D) न तो निर्यात, न ही आयात होता है
4:- (A) वाणिज्यिक बैंकों की
5:- (A) लोक चुनावों में मतदान करना
6:- (C) भारत की संचित निधि में
7:- (B) वानस्पतिक उद्यान
8:- (C) धान और जुट
9:- (D) जे. एल. बेयर्ड  :  टेलीविजन
10:-(C) एस. चन्द्रशेखर ने
11:-(C) ब्यूटेन एवं प्रोपेन
12:-(B) ग्रेफाइट को
13:-(A) विटामिन ए
14:-(A) फिल्म
15:-(A) टिम बरनर्स ली
16:-(C) एक हवा से हवा प्रक्षेपणास्त्र
17:-(B) 22 मार्च को
18:-(D) महाबली से
19:- (B) केवल 1और 2
20:- (D) 1, 2 और 3
सही उत्तर ....
लेखक परिचय :
मनोज कुमार सैनी
फो.नं. -9785984283
ई-मेल -
इस अंक में ...