डाक टिकिट का करिश्मा

एक डाक टिकिट को मेज पर रख दीजिए। उसका चित्र ऊपर की ओर होना चहिये। इस डाक टिकिट पर पानी से भरा हुआ शीशे का एक गिलास रख दीजिए। गिलास का लगभग दो-तिहाई हिस्सा पानी से भरा होना चाहिये। चाहे जिस तरह से देखिये, डाक टिकिट साफ दिखाई पड़ेगा। अब गिलास पर एक तश्तरी या प्लेट रख दीजिये। डाक टिकिट दिखाई पड़ना बन्द हो जाएगा। ऐसा लगेगा मानों वह गायब हो गया है। प्लेट हटा देने पर वह फिर दिखने लगेगा।

जरुरी सामान:-

  1. काँच का एक गिलास,
  2. एक तश्तरी और
  3. एक डाक टिकिट

साभार:-“ज्ञान विज्ञान की बातें”


लेखक परिचय :
मनोज कुमार सैनी
फो.नं. -9785984283
ई-मेल -
इस अंक में ...