प्रश्नोत्तरी : सितम्बर 2014

प्र.1:- खेड़ा के किसानों के पक्ष में महात्मा गाँधी के सत्याग्रह संघटित करने का क्या कारण था?
1:-अकाल पड़ने के बावजूद प्रशासन ने भू-राजस्व की उगाही स्थगित नहीं की थी।
2:- प्रशासन का यह प्रस्ताव था कि गुजरात में स्थाई बंदोबस्त लागू कर दिया जाए।
उपर्युक्त में से कौनसा/कौनसे कथन सही है/हैं?

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

प्र.2:- भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के संदर्भ में उषा मेहता की ख्याति―
(A) भारत छोड़ो आन्दोलन की वेला में गुप्त कांग्रेस रेडियो चलाने हेतु है।
(B) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में सहभागिता à¤¹à¥‡à¤¤à¥ है
(C) आजाद हिन्द फौज की एक टुकड़ी का नेतृत्व à¤•à¤°à¤¨à¥‡ हेतु है
(D) पंडित जवाहरलाल नेहरु की  अंतरिम सरकार के गठन में सहायक भूमिका निभाने हेतु है

प्र.3:-  भारत के वित्त आयोग के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सही है?
(A) वह अवसंरचना विकास हेतु विदेशी पूंजी अंतर्प्रवाह प्रोत्साहित करता है
(B) वह सार्वजनिक क्षेत्र के पारदर्शिता सुनिश्चित करता है
(C) वह वित्तीय प्रशासन में पारदर्शिता सुनिश्चित करता है
(D) इस  सन्दर्भ में उपर्युक्त (A), (B) तथा (C) कथनों में से कोई भी सही नहीं है

प्र.4:- भारतीय अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिए―
1:- विगत पाँच वर्षो में प्रति सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर सतत् रूप से बढ़ी है
2:- विगत पाँच वर्षो में प्रति व्यक्ति आय उत्पाद की वृद्धि दर सतत् रूप से बढ़ी है 
उपर्युक्त में से कौनसा/कौनसे कथन सही है/हैं?

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

प्र.5:- भारत की संसद के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है?
( A) संविधान में से एक संसदीय प्रणाली की सरकार का प्रावधान है
(B) संसद का सर्वप्रमुख कार्य है मंत्रिमंडल का प्रावधान करना
(C) मंत्रिमंडल की सदस्यता निम्न सदन तक सीमित है
(D) मंत्रिमंडल को लोकप्रिय सदन में बहुमत का विश्वास प्राप्त रहना चाहिए

प्र.6:- नवयुवकों द्वारा 18 वर्ष की आयु पर मताधिकार का पहली बार प्रयोग किया गया, आम चुनाव में―
(A) 1987 के
(B) 1988 के
(C) 1989 के
(D) 1990 के

प्र.7:-विश्व के एक-तिहाई से अधिक कच्चे इस्पात à¤•à¤¾ उत्पादन प्राप्त होता है―
(A) चीन से
(B) जापान से
(C) रूस से
(D) संयुक्त राज्य अमरीका से

प्र.8:- भारत में अति सघन वनों का सर्वाधिक क्षेत्र जिस राज्य में पाया जाता है, वह है―
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) उड़ीसा (ओडिशा)

प्र.9:- एनोस्मिया कहते हैं―
(A) स्वाद संवेदना की कमी को
(B) घ्राण संवेदना की कमी को
(C) स्पर्श संवेदना की कमी को
(D) ऊष्मा संवेदना की कमी को

प्र.10:-BMD परीक्षण किया जाता है पहचान करने के लिए―
(A) डेंगू की
(B) मलेरिया की
(C) ओस्टियोपोरोसिस की 
(D) एड्स की

प्र.11:- सौर विकिरण निम्नलिखित में से किस परास में दिखता है?
(A) 100-400 nm
(B) 400-780 nm
(C) 740-10000 nm
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

प्र.12:- निम्नलिखित में से कौनसा सौरमण्डल का भाग नहीं है?
(A) क्षुद्र ग्रह
(B) धूमकेत
(C) ग्रह
(D) नीहारिका

प्र.13:- खाने का नामक (NaCL) किससे बनता है?
(A) कमजोर अम्ल और कमजोर क्षार से
(B) मजबूत अम्ल और मजबूत क्षार से
(C) कमजोर अम्ल और मजबूत क्षार से
(D) मजबूत अम्ल और कमजोर क्षार से 

प्र.14:- पौधे, जो नमकयुक्त मिट्टी में उगते हैं, को क्या कहते हैं?
(A) जीरोफाईट
(B) हाइड्रोफाईट
(C) हैलोफाइट
(D) सक्यूलेंट

प्र.15:- लैंगिक जनन से आनुवंशिक विचरण कैसे होता है?
(A) जीन के सम्मिश्रण से
(B) क्रोमोसोम में बदलाव से
(C) जीन के  मिश्रण से
(D) उपर्युक्त सभी

प्र.16:- निम्नलिखित में से किसे ‘डाइनोसोरस का कब्रिस्तान’ कहा जाता है?
(A) चीन
(B) मोन्टाना
(C) अर्जेन्टीना
(D) ब्राजील 

प्र.17:-कौनसा देश सार्क का सदस्य नहीं है?
(A) अफगानिस्तान
(B) भूटान
(C)  मालदीव
(D) म्यांमार

प्र.18:-छप्पन बेसिन राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(A) अलवर
(B) बाँसवाड़ा
(C) पाली
(D) टोंक

प्र.19:-‘मोचा’ कॉफ़ी जहाँ उगाई जाती है,वह है―
(A) इराक
(B) ब्राजील
(C) अर्जेन्टीना
(D) यमन

प्र.20:- निम्नलिखित में से एक केन्द्रशासित क्षेत्र नहीं है―
(A) त्रिपुरा
(B) दमन एवं दीव
(C) लक्षद्वीप
(D) पुदुचेरी 

अगस्त माह के प्रश्नों का सही उत्तर व उत्तर देने वाले का परिचय:-
नाम:- ओम प्रकाश
Email:- [email protected]
1:-(C) 1 और 2 दिनों
2:-(B) केवल 2 और 3
3:-(B) स्फीति के साथ
4:-(A) बाजार की तरलता बढ़ जाती है
5:-(A) निर्यात था
6:-(D) 1,2,3 और 4
7:-(D) द्वन्द्वात्मक भौतिकवाद
8:-(B) जड़ें ऊर्जा से वंचित रह जाती हैं
9:-(B) व्यक्ति की ऊँचाई की आधी
10:-(C) जिंक फास्फाइड : चूहे का विष
11:-(C) आँवला
12:-(B) रक्त में शर्करा की मात्रा का नियन्त्रण
13:-(A) पार्श्वनाथ जैन मन्दिर के लिए
14:-(A) धूप के चश्मे
15:-(D) कार्बन, उदजन
16:-(C) ब्यूटिया मोनोस्पर्मा
17:-(A) फीनिक्स
18:-(C) 75°
19:-(D) इनमें से कोई नहीं
20:-(C) हिन्दू एवं ईसाईयों तक सीमित हैं 


लेखक परिचय :
मनोज कुमार सैनी
फो.नं. -9785984283
ई-मेल -
इस अंक में ...