सामान्य ज्ञान मई 2014 : विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  1. ब्लूटूथ सुचना प्रौद्योगिकी से सम्बंधित तीसरी पीढ़ी का उपकरण है। कम्प्यूटर जगत में ब्लूटूथ एक मानक टेक्नोलाजी है जिसका मकसद हमारे कम्प्यूटरों को तारों के जाल से निजात दिलाना है, इससे कंप्यूटर, लैपटॉप वा मोबाइल बिना तार के एक-दूसरे से जुड़ जाते हैं। इस तकनीक की मदद से आवाज सुनने तथा डाटा स्थानान्तरण का कार्य किया जाता है। वाई-फाई वायरलेस फाइडलिटी का संक्षिप्त नाम है। इन्टरनेट की सुविधा सामान्यतः टेलीफ़ोन, केबिल और ब्राडबैंड के जरिए लोगों को उपलब्ध कराई जाती है।
  2. ' न्यूक्लियर रिएक्टर टाइम बम ' के जापानी लेखक तकाशी हीरोज ( Takaski Hirose ) हैं।
  3.  ' अस्त्र ' प्रक्षेपणास्त्र (missile) दृश्य सीमा से परे हवा-से-हवा में मार करने वाला प्रक्षेपणास्त्र है, जिसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ( DRDO) द्वारा विकसित किया गया है। इस प्रक्षेपणास्त्र को मिराज 2000, मिग 29, मिग 21, तेजस, सुखोई विमानों में लगाने के लिए विकसित किया गया है।

लेखक परिचय :
मनोज कुमार सैनी
फो.नं. -9785984283
ई-मेल -
इस अंक में ...