सामान्य ज्ञान मई 2014 : समसामयिकी
  1.  à¤ªà¤°à¤®à¤¾à¤£à¥ हथियारों के जखीरे में कटौती के लिए अमरीका व सोवियत संघ ने एक ऐतिहासिक स्टार्ट संधि ( START–strategic Arms Reduction Treaty ) पर हस्ताक्षर 31 जुलाई, 1991 को किए थे। यह स्टार्ट-1 संधि 9 दिसम्बर, 2009 को समाप्त हो गई। नई स्टार्ट संधि पर हस्ताक्षर अमरीका व रूस के मध्य चैक गणराज्य की राजधानी 'प्राग' (prague) में 8 अप्रैल, 2010 को किए गए हैं।
  2.  à¤ªà¥‚र्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के शासनकाल में 1991 में 'पूर्व की ओर देखो' (look East Policy) की नीति शुरू की गई थी। इस नीति के माध्यम से भारत अपने दक्षिण- पूर्वी तथा पूर्वी एशियाई पड़ोसियों के साथ ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक सम्बन्ध पुनः स्थापित करना चाहता है और अपने आपको क्षेत्रीय नायक के रूप में स्थापित करना चाहता है।
  3.  à¤—्रामीण बेरोजगारी, भूख और गरीबी से निजात दिलाने के लिए केन्द्र सरकार ने 'महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act–MNREGA) का शुभारम्भ 2 फरवरी, 2006 को आन्ध्रप्रदेश के अनन्तपुर जिले से किया। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे के (BPL) प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को वर्ष में कम-से-कम 100 दिन अकुशल श्रम वाले रोजगार की गारण्टी दी गई है।

लेखक परिचय :
मनोज कुमार सैनी
फो.नं. -9785984283
ई-मेल -
इस अंक में ...