सामान्य ज्ञान

व्यापम –

चर्चा में –व्यापम घोटाले और इसमें हुई संदेहास्पद मौतों का मुद्दा देश दुनिया में छाया हुआ है |

क्या है व्यापम? 

मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल का शब्द संक्षेप है ,व्यापम |यह मप्र में पीपीटी ,प्री –एमसीए, प्री –बी एड, पीएटी के साथ ही अब मप्र लोकसेवा आयोग द्वारा होने वाली नियुक्तियों के इतर पदों के लिए भी चयन परीक्षा आयोजित करता है| प्रदेश में 1982 में पूर्व चिकित्सा परीक्षा बोर्ड और पूर्व इंजिनीयरिंग मंडल को मिलाकर व्यापम का गठन हुआ था| इसमें अनियमितताओं के आरोप 1990 के दशक से ही लगते रहे है, लकिन कुछ वर्ष पहले तक किसी को अनुमान भी न रहा होगा कि इसके जरिये होने वाली भर्तियों में इतने बड़े पैमाने पर धांधली हो सकती है| 2013 में पी एम टी से पूर्व जब 20 फर्जी परीक्षार्थी पकडे गए, तब इस घोटाले की परतें उघड़ने लगी |अब इसकी जांच सीबीआई के हवाले है | 

शशि थरूर : 

सांसद ,लेखक ,राजनयिक ,पूर्व केंद्रीय मंत्री और स.रा. के पूर्व उप- महासचिव शशि थरूर अंग्रेजों को उन्हीं के घर में लताड़कर सुर्ख़ियों में है | लंदन में जन्में थरूर (59वर्ष )ने भारत पर ब्रिटिश जुल्म के लिए क्षतिपूर्ति की मांग की है |

हॉलमार्क

वर्ल्ड गोल्ड कॉउंसिल का कहना है कि भारत में हॉलमार्क ज्वेलरी की शुद्धता वैश्विक मानकों के अनुरूप नहीं है।

हॉलमार्क भारतीय मानक ब्यूरो (ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड्स बी आई एस ) द्वारा स्वर्ण और उससे बने आभूषणों को प्रदान किये जाने वाला चिन्ह है।जो उसमे सोने की मात्रा का उचित मूल्यांकन करता है ।और यह जाहिर करता है कि वह अन्तर्राष्टीय मानकों के अनुसार शुद्ध सोना है ।हॉलमार्क के पांच हिस्से होते है-पहला ,बी आई एस का लोगो ।दूसरा , शुद्धता मार्क । यह 1000 के मानक पर गणना करता है ,यानि यदि 958 का ठप्पा है,मतलब 95.8प्रतिशत शुद्ध सोना है ।(23कैरेट)।इसी तरह अन्य अंक हैं -916,875,750,585,और375,जो क्रमशः 22,21,18,14और 9 कैरेट को व्यक्त करते है ।तीसरा निशान परीक्षण केंद्र का होता है । चौथा ,मार्किंग का वर्ष कोड  à¤¬à¤¤à¤¾à¤¤à¤¾ है और पांचवां ,ज्वेलर्स का लोगो होता है। 

 à¤Ÿà¥‡à¤²à¥€à¤¸à¥à¤•à¥‹à¤ª:  देश के सबसे बड़े टेलीस्कोप का उदयपुर में उदघाटन।  à¤¦à¤¿à¤¨ में सन स्पॉट का अध्ययन करने वाली देश की सबसे बड़ी मल्टी एप्लीकेशन सोलर टेलिस्कोप का यहाँ सौर वेधशाला में उदघाटन हुआ ।उद्घाटन फिजिकल रिसर्च लैब के कौंसिल ऑफ़ मैनजमेंट के चेयरपर्सन यू आर राव ने किया ।


लेखक परिचय :
लक्ष्मी जैन
फो.नं. ---
ई-मेल - --
इस अंक में ...