प्रश्नोत्तरी - मई 2014

1:-पहला गुप्त शासक जिसने सिक्के जारी किए थे–
(A) श्रीगुप्त था
(B) चन्द्रगुप्त प्रथम था
(C) समुद्रगुप्त था
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय था

2:-आर्थिक विकास सामान्यतया युग्मित होता है–
(A) अवस्फीति (Deflation) के साथ
(B) स्फीति (Inflation) के साथ
(C) स्टैगफ्लेशन (Stagflation) के साथ
(D) अतिस्फीति (Hyperinflation) के साथ

3:-निम्नलिखित में से किस संसद को सम्बोधित करने का अधिकार प्राप्त है?
(A) भारत के महान्यायविद को
(B) भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(D) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को

4:-भारत की गिनती 'जनांकिकीय लाभांश' (डेमोग्राफिक डिविडेंड) वाले देश के रूप में की जाती है। ऐसा इसलिए

है, क्योंकि–
(A) यहाँ 15 वर्ष से कम आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है।
(B) यहाँ 15-64 वर्ष आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है।
(C) यहाँ 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है।
(D) यहाँ की कुल जनसंख्या अधिक है।

5:-माइक्रोस्कोप के लेन्स निम्न प्रकार के होते हैं–
(A) उन्नतोदर (Convex)
(B) अवतल (Concave)
(C) अवतल व उन्नतोदर (Concave & Convex)
(D) समतल लेन्स ( Plain lens)

6:-नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(A) थोरियम को
(B) ग्रेफाइट को
(C) रेडियम को
(D) साधारण जल को

7:-दूध पिलाने वाली माँ को प्रतिदिन आहार में कितने ग्राम प्रोटीन की आवश्यकता होती है?
(A) 30 ग्राम

(B) 20 ग्राम
(C) 70 ग्राम
(D) 100 ग्राम

8:- तेजस क्या है?
(A) भारत में निर्मित प्रथम लड़ाकू विमान
(B) हवा -से -हवा में मार करने वाली मिसाइल
(C) रिमोट चालित विमान
(D) सबसे तेजगति से उड़ने वाला वायुयान

9:- अंटार्कटिका में भारत के तृतीय शोध केंद्र का नाम है–
(A) भारती
(B) स्वागतम
(C) हिन्दुस्तान
(D) मैत्री

10:-बुला चौधरी निम्नलिखित में से किस खेल विधा में सुविख्यात है?
(A) तैराकी (Swimming)
(B) हॉकी (Hockey)
(C) फ़ुटबाल (Football)
(D) तीरंदाजी (Archery)

11:- विश्व जल संरक्षण दिवस (World Water Conservation Day) मनाया जाता है–
(A) 28 फरवरी को
(B) 22 मार्च को
(C) 5 जून को
(D) 11 जुलाई को

12:-निम्नलिखित कथनों में से कौन 2011 की जनगणना के अनन्तिम आँकड़ो के आधार पर उत्तर प्रदेश के लिए सही नहीं है?
(A) यहाँ देश की जनसंख्या का 16.5 प्रतिशत निवास करता है।
(B) यहाँ देश के सर्वाधिक बच्चे पाए जाते हैं।
(C) इसकी दशकीय वृद्धि दर 18.4 प्रतिशत है।
(D) इसका लिंग अनुपात 908 है।

इस प्रश्नोत्तरी के उत्तर...


लेखक परिचय :
मनोज कुमार सैनी
फो.नं. -9785984283
ई-मेल -
इस अंक में ...