बिना हवा के फूलता गुब्बारा

बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़े करके उन्हें एक कटोरी में रख दें। बिना कार्क या ढक्कन लगी हुई एक बोतल को बर्फ के टुकड़ों में गाड़ कर रख दें। कुछ देर तक उसे ऐसे ही रहने दें। ठण्ड से बोतल के भीतर की हवा सिकुड़ जायेगी। अब बोतल को बाहर निकाल कर उसके मुँह पर गुब्बारे को पहना दें। दूसरे कटोरे में गर्म पानी रखें। पानी खोलता हुआ नहीं होना चाहिये। जब आप बोतल को गर्म पानी में रखेंगे तो गुब्बारा अपने-आप फूलने लगेगा।
        इसका कारण यह है कि बोतल के भीतर की सिकुड़ी हुई हवा गर्मी पाकर बढ़ेगी और उससे गुब्बारा फूल जायेगा।

जरूरी सामान

दो बड़े कटोरे, एक बोतल, एक गुब्बारा, बर्फ के टुकड़े और गर्म पानी।

साभार:-" ज्ञान विज्ञान की बातें" 


लेखक परिचय :
मनोज कुमार सैनी
फो.नं. -9785984283
ई-मेल -
इस अंक में ...