प्रश्नोत्तरी : जुलाई 2014

प्रश्न1:-1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सी एक टिप्पणी सत्य नहीं है?
(A) यह आन्दोलन अहिंसक था
(B) उसका नेतृत्व महात्मा गाँधी ने किया था
(C) यह आन्दोलन स्वतः प्रवर्तित था
(D) इसने सामान्य श्रमिक वर्ग को आकर्षित नहीं किया था

 

प्रश्न2:-जैन दर्शन के अनुसार सृष्टि की रचना एवं पालन-पोषण―
(A) सार्वभौमिक विधान से हुआ है
(B) सार्वभौमिक सत्य से हुआ है
(C) सार्वभौमिक आस्था से हुआ है
(D) सार्वभौमिक आत्मा से हुआ है

 

 

प्रश्न3:- 'बंद अर्थव्यवस्था' वह अर्थव्यवस्था है जिसमें―
(A) मुद्रा पूर्ति पूर्णतः नियंत्रित होती है
(B) घाटे की वित्त व्यस्था होती है
(C) केवल निर्यात होता है
(D) न तो निर्यात, न ही आयत होता है

 

 

प्रश्न4:- भारत में निम्नलिखित में से किसकी कृषि तथा सहबद्ध गतिविधियों में ऋण के वितरण में सबसे अधिक हिस्सेदारी है?
(A) वाणिज्यिक बैंकों की
(B) सहकारी बैंकों की
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की
(D) सूक्ष्म- वित्त (माइक्रोफाइनेंस) संस्थाओं की

 

 

प्रश्न5:- भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौनसा मूल कर्तव्य नहीं है?
(A) लोक चुनावों में मतदान करना
(B) वैज्ञानिक प्रवृति विकसित करना
(C) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना
(D) संविधान के प्रति निष्ठावान रहना और उसके आदर्शों का सम्मान करना

 

 

प्रश्न6:-करों और सरकारी कामकाज के निर्वाह में हुई अन्य प्राप्तियों से संघीय सरकार को प्राप्त हुआ समूचा राजस्व जमा होता है-
(A) भारत की आकस्मिकता निधि में
(B) लोक लेखे(public account) में
(C) भारत की संचित निधि में
(D) निक्षेप तथा अग्रिम निधि में 

 

 

प्रश्न7:- निम्नलिखित में से कौनसा स्थल वनस्पति संरक्षण हेतु स्वस्थान(in-situ) पद्धति नहीं है?
(A) जीवमंडल आरक्षित क्षेत्र (बायोस्फियर रिजर्व)
(B) वानस्पतिक उद्यान
(C) राष्ट्रीय पार्क
(D) वन्यप्राणी अभयारण

 

 

प्रश्न8:-गंगा के निचले मैदानों की यह विशेषता है कि यहाँ वर्ष भर जलवायु उच्च तापमान के साथ आर्द्र बनी रहती है। इस क्षेत्र के लिए निम्नलिखित फसलों के युग्मों में से कौनसा युग्म सबसे उपयुक्त है?
(A) धान और कपास
(B) गेहूँ और जूट
(C) धान और जूट
(D) गेहूँ और कपास

 

 

प्रश्न9:-निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) जेम्स वाट        :     वाष्प इंजन
(B) ए. जी.बेल        :    टेलीफोन
(C) जे. एल. बेयर्ड    :     टेलीविजन
(D) जे. परकिन्स      :     पेनिसिलिन 

 

 

प्रश्न10:- 'ब्लैक होल' के सिद्धांत को प्रतिपादित किया था―
(A) सी. वी. रमन ने
(B) एच. जे. भाभा ने
(C) एस. चन्द्रशेखर ने
(D) एच. खुराना ने

 

 

प्रश्न11:- इन्डेन गैस एक मिश्रण है―
(A) ब्यूटेन एवं हाइड्रोजन का
(B) ब्यूटेन एवं ऑक्सीजन का
(C) ब्यूटेन एवं प्रोपेन का
(D) मीथेन एवं ऑक्सीजन का

 

 

प्रश्न12:-नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(A) थोरियम को
(B) ग्रेफाइट को
(C) रेडियम को
(D) साधारण जल को

 

 

प्रश्न13:- निम्नलिखित में से किसका निर्माण हमारे शरीर में नहीं होता है?
(A) विटामिन ए
(B) प्रोटीन 
(C) एंजाइम
(D) हार्मोन

 

 

प्रश्न14:-आँखों के रेटिना की परम्परागत कैमरा के निम्नलिखित में से किस भाग से तुलना की जा सकती है?
(A) फिल्म
(B) लेन्स
(C) शटर
(D) आवरण

 

 

प्रश्न15:- WWW के आविष्कारक तथा संस्थापक हैं- (A) टिम बरनर्स ली
(B) एन. रसेल 
(C) ली. एन. फियोंग
(D) बिल गेट्स

 

 

प्रश्न16:- प्रक्षेपणास्त्र 'अस्त्र' है―
(A) एक स्थल से स्थल प्रक्षेपणास्त्र
(B) एक स्थल से हवा प्रक्षेपणास्त्र
(C) एक हवा से हवा प्रक्षेपणास्त्र
(D) एक जल से स्थल प्रक्षेपणास्त्र 

 

प्रश्न17:- विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया जाता है―
(A) 28 फरवरी को
(B) 22 मार्च को
(C) 5 जून को
(D) 11 जुलाई को

 

प्रश्न18:- दक्षिण भारत का त्यौहार 'ओणम' सम्बन्ध है―
(A) राम की रावण पर विजय से
(B) दुर्गा द्वारा महिषासुर के वध से
(c) शिवशक्ति से
(D) महावली

 

प्रश्न19:- तेल की वैश्विक कीमतों के सन्दर्भ में 'ब्रेंट कच्चे तेल' का समाचारों में प्रायः उल्लेख आता है। इस पद का क्या अभिप्राय है?
(1) यह कच्चे तेल का प्रमुख वर्गीकरण है।
(2) यह उत्तरी सागर से प्राप्त किया जाता है।
(3) यह सल्फर मुक्त होता है।

 

उपर्युक्त में से कौनसा/कौनसे कथन सही है/हैं?
(A) केवल 2
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 1 और 3
( D) 1, 2 और 3

 

प्रश्न20:- भारत में विकलांग व्यक्तियों की संख्या लाखों में है। वैधानिक स्तर पर उन्हें कौन कौन से लाभ उपलब्ध हैं?
(1) सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में 18 वर्ष की आयु तक निःशुल्क शिक्षा।
(2) व्यवसाय स्थापित करने के लिए वरीयता से भूमि का आवंटन।
(3) सार्वजनिक भवनों में ढाल का उपलब्ध होना।

उपर्युक्त में से कौनसा/कौनसे कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
( D) 1, 2 और 3 

 

 

पिछले माह जून अंक के प्रश्नों का सही उत्तर

1:- (C) 1 और 2 दोनों
2:- (C) यह केवल सदस्य देशों को ऋण प्रदान करता है।
3:- (B) भारत का संसद
4:- (B) विशिष्ट ध्रुवीय वाताग्र तथा समतापमण्डलीय बादलों की उपस्थिति तथा क्लोरोफ्लोरोकार्बनों का अंतर्वाह
5:- (D) उसकी गति के लिए आवश्यक त्वरण प्रदान करता है
6:- (A) न्यूट्रान की गति को कम करना
7:- (A) सारे शरीर में ऑक्सीजन पहुँचाता है
8:- (D) तकाशी हिरोज
9:- (B) गरीबी रेखा के नीचे के (BPL) परिवारों के व्यस्क सदस्य
10:- (D) 1986 में
11:- (D) चेतन भगत
12:- (D) राजसमन्द झील उदयपुर से 64 किलोमीटर है और उदयपुर जिले में है 

 


लेखक परिचय :
मनोज कुमार सैनी
फो.नं. -9785984283
ई-मेल -
इस अंक में ...