सामान्य ज्ञान सितम्बर 2014 : खेलकूद
  • सेरेना विलियम्स : यूएस ओपन टेनिस के फाइनल में सेरेना विलियम्स ने डेनमार्क की à¤•à¥‡à¤°à¥‹à¤²à¤¿à¤¨à¤¾ वोज्नियास्की को 6-3,6-3 से हराकर  à¤®à¤¹à¤¿à¤²à¤¾ सिंगल्स में लगातार तीसरी बार जीत हासिल की |यह à¤¸à¥‡à¤°à¥‡à¤¨à¤¾ विलियम्स के करियर का 18वां ख़िताब है जबकि 6ठा यूएस ओपन ख़िताब है | इसी à¤•à¥‡ साथ à¤¸à¥‡à¤°à¥‡à¤¨à¤¾ विलियम्स क्रिस एवर्ट व मार्टिना नवरातिलोवा के साथ चौथे स्थान पर पहुँच गयी |
  • मारिन सिलिक : क्रोएसिया के मारिन à¤¸à¤¿à¤²à¤¿à¤• यूएस ओपन टेनिस के नए शहंशाह बन गए | à¤®à¤¾à¤°à¤¿à¤¨ à¤¸à¤¿à¤²à¤¿à¤• ने जापान के केई निशिकोरी को सीधे सेटों में 6-3,6-3,6-3 से हराया |
  • जीतू राय : भारतीय शूटर जीतू रे ने 51वीं शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता | इसी के साथ जीतू राय 2016 में रिओ डी जनेरिओ में होने वाले ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बन गए |
  • इन्चियोन एशियन गेम्स : 17वे एशियन गेम्स का आयोजन दक्षिण कोरिया के इन्चियोन à¤®à¥‡à¤‚ 19 सितम्बर से  4 अक्टूबर तक होगा |इस खेल महोत्सव में 28 ओलिंपिक व 8 गैर ओलिंपिक खेल शामिल होंगे | 1951 से लेकर 2010 तक चीन ने सबसे ज्यादा 1191 स्वर्ण पदक जीते हैं | 
  • सईद अजमल : गेंदबाजी एक्शन अवैध पाए जाने के बाद पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल पर आई सी सी द्वारा तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्ध लगा दिया गया है | उल्लेखनीय है कि अजमल ने 2009 के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट (सभी फॉर्मेट) में सर्वाधिक 443 विकेट लिए हैं |

लेखक परिचय :
मोहम्मद इमरान खान
फो.नं. -+91 9785984283
ई-मेल - [email protected]
इस अंक में ...