सामान्य ज्ञान: भारतीय अर्थव्यवस्था
  • मिश्रित कृषि से तात्पर्य है एक ही समय में एक ही भूमि पर एक से अधिक वस्तुओं की फसल प्राप्त करना।
  • भारतीय अर्थव्यवस्था मिश्रित अर्थव्यवस्था है, क्योंकि यहाँ पर सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र दोनों ही मिलकर विकास के कार्य कर रहे हैं।
  • भारतीय रिजर्व बैंक रुपए के विनिमय मूल्य को स्थिर बनाए रखने के उद्देश्य से विदेशी मुद्रा का क्रय-विक्रय करता है तथा देश के विदेशी मुद्रा कोषों का संरक्षण करता है।
  • साख-पत्र (Letter of Credit) एक बैंक द्वारा किसी अन्य व्यक्ति या व्यक्तियों के नाम लिखा गया एक पत्र होता है, जिसमें पत्र में निर्दिष्ट व्यक्ति द्वारा जारी किए गए चैकों या उसके द्वारा स्वीकार किए गए विनिमय बिलों के भुगतान की गारण्टी प्रदान की जाती है। इस प्रकार के साख- पत्र निर्यात-आयात व्यापार में बहुत उपयोगी होते हैं।
  • मानव विकास सूचकांक (HDI) के द्वारा मानव विकास, जीवन प्रत्याशा (Life Expectancy), शिक्षा के स्तर तथा वास्तविक आय के आधार पर आँकड़े जारी किए जाते हैं। इस सूचकांक से इस बात का पता चलता है कि कौनसा देश या राज्य विकसित है अथवा विकासशील है। भारत की पहली मानव विकास रिपोर्ट (Human Development Report) अप्रैल 2002 में जारी की गई। मानव विकास रिपोर्ट में केरल का देश में सर्वोच्च स्थान है।

लेखक परिचय :
मनोज कुमार सैनी
फो.नं. -9785984283
ई-मेल -
इस अंक में ...