तीर घूमेगा अपने आप

  संदूक के चारों तरफ रबड़ को लपेट कर चिपका दें या दोनों सिरे जोड़कर एक छोटी कील से जड़ दें (जैसा कि चित्र में दिखाया गया है) फिर गत्ते को कैंची से काट कर एक तीर बना लें। इस तीर के एक सिरे पर पिन को आर पार कर दें। अब पिन को रबड़ के संदूक के बीच खोंस दें। ( जैसा कि चित्र में दिखाया गया है) अब अगर दीपक को रबड़ के पास ले जायेंगे तो तीर दूसरी ओर घूम जायेगा। यदि दीपक दाहिनी ओर रखेंगे तो तीर बायीं ओर जायेगा और यदि दीपक बायीं ओर रखेंगे तो तीर दाहिनी ओर जायेगा। यह खेल सबको अचम्भे में डाल देगा।

जरुरी सामान:- 
लकड़ी की  à¤à¤• छोटी सी संदूक, पतले रबड़ का एक टुकड़ा, गत्ते का एक टुकड़ा, कैंची, एक बड़ी पिन और दीपक।

―साभार:-“ज्ञान विज्ञान की बातें” 


लेखक परिचय :
मनोज कुमार सैनी
फो.नं. -9785984283
ई-मेल -
इस अंक में ...