सामान्य ज्ञान अक्टूबर 2014 : खेलकूद
  • इन्चियोन एशियन गेम्स :

  1. इन्चियोन एशियन गेम्स में भारत  8 वें स्थान पर रहा जबकि 2010 में ग्वांगझू गेम्स में छठे स्थान पर था |
  2. 17 वें  à¤‡à¤¨à¥à¤šà¤¿à¤¯à¥‹à¤¨ एशियन गेम्स में भारत ने 11 स्वर्ण 10 रजत और  36 कांस्य सहित कुल 57  à¤ªà¤¦à¤• जीते |
  3. चीन ने 151 स्वर्ण के साथ कुल 342 पदक जीत कर प्रथम स्थान पर रहा | जबकि कोरिया द्वितीय व जापान तृतीय पायदान पर रहा |
  4. भारत के स्वर्ण विजेता : जीतू रॉय (शूटिंग) प्रियंका पंवार , एम्.आर.पोवम्मा,मंदीप कौर,टिंटू लुका(4X400मीटर रिले दौड़), सीमा पूनिया (डिस्कस थ्रो), कबड्डी पुरुष टीम, कबड्डी महिला टीम, सानिया मिर्जा - साकेत मिनेनी(मिक्स्ड डबल टेनिस), योगेश्वर दत्त (कुश्ती-65 किलोग्राम), सौरभ घोषाल, हरिंद्र पाल सिन्धु, महेश मनगाँवकर, कुश कुमार (स्क्वाश टीम), अभिषेक वर्मा, रजत चौहान, संजीव कुमार (तीरंदाजी कंपाउंड टीम), एम सी मैरिकोम (बॉक्सिंग-51 किलोग्राम) व पुरुष हॉकी टीम
  • रशीद खान : दिल्ली के रशीद खान (गोल्फ) ने PGTI ईगल बर्ग मास्टर्स का ख़िताब जीत लिया | यह खान का 6ठा ख़िताब है | 40 लाख रूपये की पुरुस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट को जीतने के साथ ही खान PGTI रोलेक्स रैंकिंग में शीर्ष पर पहुँच गए |
  • कुलदीप यादव : चाइनामैन कुलदीप यादव का चयन वेस्ट इंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में किया गया है | उल्लेखनीय है कि कुलदीप यादव  à¤¨à¥‡ न कोई फर्स्ट क्लास मैच और न ही लिस्ट-ए (घरेलू एक दिवसीय) मैच खेला है |
  • चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष व महिला वर्ग का ख़िताब क्रमशः नोवाक जोकोविक व मरिया शारापोवा ने ख़िताब हासिल किये | जोकोविक ने अजेय रहते हुए 5 वीं बार यह ख़िताब जीता है |

लेखक परिचय :
मोहम्मद इमरान खान
फो.नं. -+91 9785984283
ई-मेल - [email protected]
इस अंक में ...