सामान्य ज्ञान - नवम्बर 2014 : विज्ञान व प्रोद्योगिकी

जी-स्पीक या इंटरएक्टिव दस्ताने :-

अब कम्प्युटर में ऑप्शन पर क्लिक करने के लिए माऊस घूमने की जरूरत नही रहेगी क्यूँकी अमेरिका के लॉस एंजिल्स में स्थित ओवलाँग इंडस्ट्रीज़ के वैज्ञानिकों नें जी-स्पीक या इंटरएक्टिव दस्ताने की तकनीकी की खोज की है जिसके द्वारा हाथ के इशारों पर कम्प्युटर को चलाया जा सकेगा और एक नयी कल्पना साकार रूप ले लेगी। इस नयी तकनीकी के उपयोग से कम्प्युटर पर काम करने का तरीका बादल जाएगा। इस तकनीकी के द्वारा हम दोनों हाथों के इशारों के सहारे कम्प्युटर को चला सकेंगे।

कम्प्युटर स्क्रीन पर किसी भी ऑप्शन को क्लिक करने के लिए अंगुलियों का इशारा ही काफी होगा। शरीर के निकट हाथ ले जाने पर ऑप्शन दर्शाने वाला चिन्ह बड़ा और दूर ले जाने पर छोटा नजर आएगा।    


इस अंक में ...