सामान्य ज्ञान - नवम्बर 2014 : अर्थव्यवस्था

विदेशों में भारतीय बैंक(Indian banks in abroad)

30 जून, 2010 तक 52 देशों में सार्वजनिक क्षेत्र के 16 तथा निजी क्षेत्र के 6 भारतीय बैंक काम कर रहे हैं, इनके 232 शाखा कार्यालय और 55 प्रतिनिधि कार्यालय हैं। 30 जून, 2010 को विदेशों में कार्यरत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हैं – SBI, BOB, BOI, केनरा बैंक, IOB, इंडियन बैंक, सिंडीकेट बैंक तथा UCO बैंक।

भारतीय स्टेट बैंक के 28 देशों में 42 शाखा कार्यालय तथा 5 सहायक संगठन, 4 संयुक्त उद्दयम तथा 8 प्रतिनिधि कार्यालय हैं। इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के 46 शाखा कार्यालय, 8 सहायक बैंक, 1 संयुक्त उपक्रम बैंक तथा 3 प्रतिनिधि कार्यालय हैं। बैंक ऑफ इंडिया की 14 देशों में 24 शाखाएँ एवं 3 सहायक संगठन, 1 संयुक्त उद्यम और 5 प्रतिनिधि कार्यालय हैं।  

ब्रिटेन में भारतीय बैंकों के सबसे अधिक 18 शाखा कार्यालय हैं। इसके पश्चात हॉगकाँग, फिगी और मॉरिशस में 7-7 शाखाएँ थी।  à¤µà¤¿à¤¦à¥‡à¤¶à¥€ बैंकिंग इकाइयां महत्वपूर्ण विदेशी केन्द्रों , जैसे- बहरीन, मॉरीशस, केमैन द्वीप समूह और बहामा में स्थित हैं, जबकि मुख्य रूप से बड़े बैंको( SBI, BOI and BOB) की सहायक इकाइयां गुयाना, हाँगकाँग, युगांडा, केन्या, बोत्सवाना, कनाडा, मॉरिशस और नाईजीरिया जैसे देशों में हैं।


इस अंक में ...