सामान्य ज्ञान

sbiINTOUCH : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने sbiINTOUCH नामक संपर्क रहित क्रेडिट व डेबिट कार्ड सेवा प्रारंभ की है | इस कार्ड के माध्यम से सिर्फ कार्ड को कार्ड रीडर के पास लाने से ही लेन देन किया जा सकता है | इस कार्ड में  Near- field technology (NFC) का प्रयोग किया गया है | यद्यपि इस प्रकार के कार्ड की शुरुआत ICICI बैंक द्वारा सबसे पहले की गयी | इस कार्ड से  2000 रूपये तक की राशि के भुगतान के लिए PIN(Personal Identification Number) की आवश्यकता नहीं होती है |

China Central Television (CCTV) : हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के दौरान दूरदर्शन व China Central Television (CCTV) के मध्य कला, संस्कृति व विकास से सम्बंधित कार्यक्रमों के आदान प्रदान का समझौता हुआ | इन कार्यक्रमों का आदान प्रदान वर्ष 2015 के अंत तक प्रारंभ किया जायेगा | इस दौरान प्रधानमंत्री चीन, मंगोलिया व दक्षिण कोरिया की यात्रा पर थे |

तेजस्विनी सागर : वर्ल्ड स्कूल चेस चैंपियनशिप में अंडर -15 वर्ग में भारत की तेजस्विनी सागर ने स्वर्ण पदक जीता | थाईलैंड में संपन्न इस प्रतियोगिता के फाइनल में तेजस्विनी सागर ने श्री लंका की कविन्या मियुनी को हराया |

USTAAD योजना : केंद्र सर्कार ने हाल ही में वाराणसी में Upgrading the Skills and Training in Traditional Arts/Crafts for Development (USTAAD) Scheme की शुरुआत की | इसका उद्घाटन अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्रीमती नजमा हेपतुल्ला द्वारा किया गया | इस योजना का उद्देश्य परम्परागत कला/हस्त कला का संरक्षण व संवर्धन करना है |

नमामि गंगे कार्यक्रम :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट समिति ने फ्लैगशिप कार्यक्रम में नमामि गंगे प्रोजेक्ट को स्वीकृति प्रदान कर दी | इस प्रोजेक्ट के लिए 2015-20 के लिए 20,000 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान किया गया है | इस प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन National Ganga River Basin Authority (NGRBA) द्वारा किया जायेगा |


लेखक परिचय :
मोहम्मद इमरान खान
फो.नं. -+91 9785984283
ई-मेल - [email protected]
इस अंक में ...