रंग बिना चित्रकारी

आवश्यक वस्तु :- हाइपो, टिचर आयोडीन, सफ़ेद कागज, चित्रकारी का ब्रुश।

       à¤¸à¤¬à¤¸à¥‡ पहले हाइपो और टिचर आयोडीन को मिलाकर सफ़ेद कागज पर सबसे पहले à¤Ÿà¤¿à¤šà¤° आयोडीन की कूची फेरें यानि ब्रुश से टिचर को सारे कागज पर लगा दें। इससे पूरा कागज लाल भूरे रंग में रंग जाएगा।

       à¤…ब हाइपो को थोड़े से पानी में घोल कर इसका गाढ़ा घोल तैयार कर लें और फिर ब्रुश को इस घोल में डुबोकर टिचर वाले कागज पर अपनी मनपसंद आकृतियाँ या डिजाइन बनाने शुरू करें। यह एक रोचक तरीका होगा चित्रकारी का, जिसमें रंगीन कागज पर सिर्फ पानी लगाकर सफ़ेद लकीरों वाले चित्र हो जाते हैं।

      “वैसे आयोडीन के धब्बे इसलिए काफी बदनाम हैं कि ये एक बार जहाँ पड़ जाये तो फिर वहाँ सर छूटने का नाम ही नहीं लेता। किन्तु हाइपो के कुछ रवे पानी में घोलकर इसे यदि धब्बों के ऊपर लगाया जाए तो फिर धब्बे ऐसे गायब होते हैं जैसे गधे के सिर से सींग।”


लेखक परिचय :
मनोज कुमार सैनी
फो.नं. -9785984283
ई-मेल -
इस अंक में ...