बोतल में अंडा

 à¤à¤• ताजे उबले अंडे को छीलकर बोतल के मुँह पर रख दें और देखने वालों से उस अंडे को बोतल में डालने के लिए कहें। वे ऐसा नहीं कर पायेंगे क्योंकि बोतल के भीतर की हवा उसे अन्दर जाने से रोकेगी।
       अब आप अंडे को बोतल पर से हटा दें और बोतल में माचिस की पांच-छह जलती हुई तीलियाँ जल्दी-जल्दी डाल दें। तीलियों के जलने से बोतल के भीतर का थोड़ा सा ऑक्सीजन खत्म हो जायेगा, यानि बोतल के भीतर हवा की मात्रा कम हो जायेगी। अब आप अंडे को बोतल के मुँह पर रखकर उसे भीतर की ओर दबायें। अंडा आसानी से अन्दर चला जायेगा।
        अब आप देखने वालों से अंडे को बाहर निकालने के लिये कहें। जब वे सब लोग असफल हो जायें तो आप बोतल को दोनों हाथों से पकड़कर उसे इस तरह टेढ़ा कर à¤²à¥‡à¤‚, जिससे अंडा लुढ़क कर बोतल के मुँह के करीब आ जाये। ध्यान रखें की बोतल का पेंदा ऊपर की ओर होना चाहिये और उसका मुँह नीचे की ओर।अब आप बोतल के अन्दर खूब जोर-जोर से फूंक मारें, जिससे आपके मुँह से निकलने वाली हवा बोतल के अन्दर भर जाए। ऐसा करने के बाद जब आप बोतल को उलटेंगे तो अंडा खट से बाहर निकल जायेगा।

 


लेखक परिचय :
मनोज कुमार सैनी
फो.नं. -9785984283
ई-मेल -
इस अंक में ...