न जलने वाला कागज

कागज की पतली-पतली पट्टियाँ काट लें और उन्हें ताँबे की छड़ पर स्क्रू की तरह लपेट दें। मोमबत्ती को जला दें और रुमाल से छड़ का एक सिरा पकड़ कर उसे मोमबत्ती पर गरम करें। छड़ पर लिपटा हुआ कागज काफी देर तक नहीं जलेगा। यह खेल ज्यादा समय तक न दिखायें, क्योंकि जब छड़ गर्म होकर लाल हो जाएगी तो उस पर लिपटा हुआ कागज जलने लगेगा, लेकिन उससे पूर्व वह नहीं जलेगा।
    इसका कारण यह है कि जब तक ताँबा गर्मी खींचता रहेगा तब तक उस पर लिपटा हुआ कागज नहीं जलेगा। पर जब वह लाल हो जायेगा तो वह और अधिक गर्मी बर्दाश्त कर सकने की स्थिति में नहीं होगा और जल जायेगा। 


लेखक परिचय :
मनोज कुमार सैनी
फो.नं. -9785984283
ई-मेल -
इस अंक में ...