प्रश्नोत्तरी - जून 2014

प्र.1:-'धर्म' तथा 'ऋत' भारत की प्राचीन वैदिक सभ्यता के एक केन्द्रीय विचार को चित्रित करते हैं। इस संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1:-धर्म व्यक्ति के दायित्वों एवं स्वयं तथा दूसरों के प्रति व्यक्तिगत कर्तव्यों की संकल्पना था।
2:-ऋत (Rita) मूलभूत नैतिक विधान था,
जो सृष्टि और उसमें अन्तर्निहित सारे तत्वों के क्रियाकलापों को संचालित करता था।
उपर्युक्त में से कौन सा/ कौन से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

प्र.2:-अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(A) यह किसी भी देश को ऋण प्रदान कर सकता है
(B) यह केवल विकसित देशों को ऋण प्रदान कर सकता है
(C) यह केवल सदस्य देशों को ऋण प्रदान करता है
(D) यह किसी देश के केन्द्रीय बैंक को ऋण प्रदान कर सकता है

प्र.3:- भारत की संचित निधि (consolidated fund) से निधि निकालने के लिए निम्नलिखित में से किसका अनुमोदन अनिवार्य है?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत की संसद
(C) भारत के प्रधानमंत्री
(D) संघीय वित्त मंत्री

प्र.4:- अन्टार्कटिका क्षेत्र में ओजोन छिद्र का बनना चिंता का विषय है। इस छिद्र के बनने का संभावित कारण क्या है?
(A) विशिष्ट क्षोभमण्डलीय विक्षोभ की उपस्थिति तथा क्लोरोफ्लोरोकार्बनों का अंतर्वाह
(B) विशिष्ट ध्रुवीय वाताग्र तथा समतापमण्डलीय बादलों की उपस्थिति तथा क्लोरोफ्लोरोकार्बनों का अंतर्वाह
(C) ध्रुवीय वाताग्र तथा समतापमण्डलीय बादलों की अनुपस्थिति तथा मेथेन और क्लोरोफ्लोरोकार्बनों का अंतर्वाह
(D) वैश्विक तापन से ध्रुवीय प्रदेश में हुई तापमान वृद्धि

प्र.5:- पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा कर रहा कृत्रिम उपग्रह इसलिए पृथ्वी पर नीचे नहीं गिरता, क्योंकि पृथ्वी का आकर्षण-
(A) उतनी दुरी पर अस्तित्वहीन होता है
(B) चन्द्रमा के आकर्षण से निष्क्रिय हो जाता है
(C) उसकी नियमित चाल के लिए आवश्यक गति प्रदान करता है
(D) उसकी गति के लिए आवश्यक त्वरण प्रदान करता है

प्र.6:- एक नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का क्या कार्य होता है?
(A) न्यूट्रॉन की गति को कम करना
(B) न्यूट्रॉन की गति को बढ़ाना
(C) रिएक्टर को ठंडा करना
(D) नाभिकीय क्रिया को रोकना

प्र.7:-रक्त शरीर में क्या कार्य करता है?
(A) सारे शरीर में ऑक्सीजन पहुँचाता है
(B) तरलता बनता है
(C) भोजन पाचन में सहायक है
(D) खड़े होने में सहायता करता है

प्र.8:-'न्यूक्लियर रिएक्टर टाइम बम' के लेखक कौन हैं?
(A) सी.सी.पार्क 
(B) ई.पी. ओडम
(C) एस. पोलस्की
(D) तकाशी हीरोज

प्र.9:- निम्नलिखित में से कौन 'महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम' के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने का पात्र है?
(A) केवल अनुसूचित  à¤œà¤¾à¤¤à¤¿ और अनुसूचित जनजाति परिवारों के वयस्क सदस्य
(B) गरीबी रेखा के नीचे के (Bpl) परिवारों के वयस्क सदस्य
(C) सभी पिछड़े समुदायों के परिवारों के वयस्क सदस्य
(D) किसी भी परिवार के वयस्क सदस्य

प्र.10:-'कूरियर सेवा' से प्रतिस्पर्द्धा के लिए भारतीय डाक विभाग ने 'द्रुत डाक सेवा' का आरम्भ कब किया 
(A) 1988 में
(B) 1987 में
(C) 1989 में
(D) 1986 में

प्र.11:-पुस्तक'वन नाईट@कॉल सेंटर' के लेखक हैं-
(A) अनुराग माथुर
(B) विक्रम सेठ
(C) झुम्पा लाहिड़ी
(D) चेतन भगत

प्र.12:- निम्नलिखित में से एक सही नहीं है-
(A) राजस्थान के पश्चिमी भाग में सामान्यतः खारे पानी की झीलें हैं
(B) साँभर झीलें भारत की सबसे बड़ी खारी झीलें हैं
(C) नक्की झील राजस्थान में सबसे गहरी झील है
(D) राजसमन्द झील उदयपुर से 64 किलोमीटर है और यह उदयपुर जिले में है 

पिछले माह मई 2014 के प्रश्नों का सही उत्तर
--------------------
1:- (B) चन्द्रगुप्त प्रथम था
2:- (B) स्फीति के साथ
3:- (A) भारत के महान्यायविद को
4:- (B) यहाँ 15-64 वर्ष आयु वर्ग की  जनसंख्या अधिक है।
5:- (A) उन्नतोदर (convex)
6:- (B) ग्रेफाइट को
7:- (C) 70 ग्राम
8:- (A) भारत में निर्मित प्रथम लड़ाकू विमान
9:- (A) भारती
10:-(A) तैराकी 
11:-(B) 22 मार्च को
12:-(C) इसकी दशकीय वृद्धि दर 18.4  प्रतिशत है


लेखक परिचय :
मनोज कुमार सैनी
फो.नं. -9785984283
ई-मेल -
इस अंक में ...