ज्ञान मंजरी में रचना प्रकाशन

ज्ञान माजरी पत्रिका में आप अपनी स्वरचित ज्ञानोपयोगी रचनाएँ भेज सकते है ये रचनाएँ सामान्य ज्ञान, दैनिक जीवन में विज्ञान, रोचक तथ्य, इतिहास, हिंदी साहित्य, तर्क शक्ति, सम सामयिक घटनाक्रम, प्रश्नोत्तरी, कविता आदि से सम्बंधित हो सकती हैं | यदि आप अपनी रचनाएँ भेजना चाहते है तो आपका स्वागत है, आप रचना भेजने से पूर्व निम्न बिन्दुओं का अध्ययन अवश्य कर ले ....
  • रचना मौलिक एवं अप्रकाशित होनी चाहिए |रचना के साथ रचना की मौलिकता का प्रमाण पत्र अवश्य संलग्न करे | साथ में अपना फोटो, परिचय व कार्यों के बारे में भी लिख भेजें |
  • हिन्दी भाषा की समस्त रचनाएँ यूनिकोड या कृतिदेव फॉण्ट में टाइप होनी चाहिए | अन्य फोंट्स की रचनाओं पर विचार नहीं किया जायेगा |
  • रचना प्रकाशन की सूचना आपको मेल द्वारा दी जाएगी अतः आप ई-मेल ID अनिवार्य रूप से भेजें |
  • अपनी रचनाएँ [email protected] पर प्रेषित करें |
इस अंक में ...