ऐसा क्यों होता है?

1. जब किसी उच्च शक्ति के हीटर को विद्युत मेन्स से लगाते हैं, तो घर में जल रहे बल्बों की रोशनी कुछ मन्द पड़ जाती है, क्यों?
- घर में विद्युत् उपकरण समान्तर क्रम में लगे होते हैं। जब उच्च शक्ति वाले हीटर को विद्युत् मेन्स से लगाते हैं तो उससे अधिक धारा ( क्योंकि P = VI ) ली जाती है, जिससे बल्बों में से बहने वाली धारा का मान कम हो जाता है। अतः उनकी रोशनी कुछ मन्द पड़ जाती है।

2. कुहरे में संकेत के रूप में किन तरंगों का उपयोग किया जाता है और क्यों?
- कुहरे में संकेत के रूप में अवरक्त किरणों का उपयोग किया जाता है, क्योंकि तरंगदैर्ध्य अधिक होने के कारण इनका प्रकीर्णन बहुत कम होता है, जिससे वेधन क्षमता अधिक होने के कारण ये किरणें कुहरे तथा धुंध में भी अधिक दूरी तक जा सकती हैं।

3. सूखे बालों पर कंघी करने पर कंघी में कागज के छोटे-छोटे टुकड़ों को अपनी ओर आकर्षित करने का गुण आ जाता है, क्यों?
- यदि बाल गीले हों तब क्या होगा? सूखे बालों पर कंघी करने पर घर्षण विद्युत् के कारण कंघी आवेशित हो जाती है जिससे उसमें छोटे-छोटे कागज के टुकड़ों को आकर्षित करने का गुण आ जाता है। गीले बाल स्वयं विद्युत् के सुचालक होते हैं, अतः आवेश एक बिन्दु पर एकत्रित नहीं हो पाता है, जिससे उसमें कागज के टुकड़ों को आकर्षित करने के गुण उत्पन्न नहीं होता है।


लेखक परिचय :
मोहम्मद इमरान खान
फो.नं. -+91 9785984283
ई-मेल - [email protected]
इस अंक में ...