एक है अपनी जमीं, एक है अपना गगन,
एक है अपना जहाँ, एक है अपना वतन।
अपने सभी सुख एक हैं, अपने सभी दुःख एक हैं,
आवाज़ दो, आवाज़ दो, हम एक हैं, हम एक हैं।
त्यौहार यानि खुशियाँ मनाने की एक जीवन्त इकाई। राष्ट्रीय त्यौहार हो या धार्मिक, सदैव अपने साथ अपार खुशियाँ ही ले कर आता है। हमारा देश भारत, त्यौहारों का देश कहलाता है। जहाँ हर दिन हम किसी न किसी उत्सव को मनाने की तैयारियों में लगे रहते हैं।धर्मों की अनेकता के कारण हमारे देश में ....